तीन और नकली पुलिसवाले पकड़े गए : चेकिंग के नाम पर लूट ली थी बोलेरो, गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 के बीच
Varanasi News : पुलिस बनकर लूट करने वाले शुभम सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम दरबेशपुर, जलालापुर, जौनपुर (23), शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी तुल्लापुर, जलालपुर, जौनपुर (25), राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी ताला बेला, चोलापुर, वाराणसी (19) को पिंडरा ब्लाक के सामने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इससे पहले लूटी गयी बोलेरो (माल वाहक वाहन) को पूर्व गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया था।
पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार, 25/26 जुलाई की रात अभियुक्तों ने बाबतपुर के पास मालवाहक बोलेरो रोककर अपने आप को 100 नंबर की पुलिस बताते हुए वाहन चालक से छीन लिया। 150000 रुपये की मांग करने लगे। न देने पर वाहन चौक थाने पर सीज करने देने की धमकी दी

वाहन स्वामी विनोद कुमार निवासी कटरौली, रौनाही, अयोध्या ने के संबंध में मुकदमा कायम कराया गया था। बकौल पुलिस, पकड़े गाय तीनों अभियुक्तों ने लूट के बाबत पूछताछ करने पर बताया कि रोहित कुमार पुत्र ओमकार निवासी, परानापट्टी, चोलापुर वाराणसी, आशीष कुमार पुत्र स्व. नंदू राम निवासी भदेवली, सिंधौरा, वाराणसी, राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव उर्फ सुरेश यादव निवासी ताला बेला, चोलापुर, वाराणसी, शुभम सिंह और चंद्रभूषण शर्मा दोस्त हैं। 25 जुलाई की रात सभी ने फर्जी पुलिस बनकर लूट करने की योजना बनाई थी। पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।