Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चोरी की तीन बाइक बरामद : पकड़े गए तीन बाइक चोर, मोटरसाइकिल मालिक को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग निकले थे

Abhishek Tripathi

Varanasi News : मिर्जामुराद थाने में बुधवार को एडीसीपी गोमती जोन टी. सरवणन ने चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार चोरों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार की रात पुलिस गस्त पर थी।

भोरकला गांव स्थित नहर पटरी पर तीन चोर दो बाइक बेचने की फ़िराक में खड़े थे, जैसे पुलिस टीम नहर पर पहुंची तो तीनों चोर बाइक समेत भागना चाहे। पुलिस टीम ने घेरेबन्दी कर विजय कुमार उर्फ़ चंदन निवासी ग्राम पतलुकिया थाना चुनार मिर्जापुर, अटल शेट्टी ग्राम बगहा थाना कछवा मिर्जापुर और शैलेश कुमार उर्फ़ अंकित निवासी ग्राम सुरहन थाना चौरी भदोही को दो बाइक के साथ गिफ्तार कर लिया।

थाने लाकर पूछताछ की तो बताया कि ये दोनों बाइक चुनार से चुराई गई हैं। मनोज कुमार की बाइक कछवारोड से 7 अप्रैल 2023 को चुराए थे। 5 अगस्त को उसका मालिक भिखारीपुर चितईपुर के पास दिख गया। बाइक वहीं एक दुकान के पास खड़ी कर हट गए। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर कछवारोड से चोरी हुई सीडी डीलक्स बाइक भिखारीपुर से बाइक बरामद किया गया।

पुलिस ने तीनों का चालान कर रही है। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SO आनंद चौरसिया, चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा, एसआई अमित पांडेय, अतुल शुक्ला, आरक्षी नितेश कुमार और रविशंकर मौजूद थे।

You cannot copy content of this page