महात्मा गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों-विचारों पर प्रकाश डाला : जयंती पर पुलिसकर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुये स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी। मौके पर एसीपी दशाश्वमेध सहित अन्य मौजूद रहे।
उधर, अपर पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबाहदुर शास्त्री के आदर्शों-विचारों पर प्रकाश डाला।
साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंगवस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम और डीसीपी वरुणा आरती सिंह ने पुलिसकर्मियों संग जयंती मनाई।
वहीं, एडीजी जोन कार्यालय में एडीजी जोन रामकुमार, आईजी रेंज कार्यालय में आईजी के. सत्यनारायणा और ग्रामीण पुलिस कार्यालय में एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।














