Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

इस तिथि तक होगा सेना में अग्निवीरों के लिए आवेदन : अब तक हो चुके हैं इतने आवेदन, यहां होंगी परीक्षाएं

Varanasi : सेना की अग्निवीर योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब अभ्यर्थी 20 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन joinindianarmy.nic.in पर किया जा रहा है। इससे पहले आवेदन की तारीख 15 मार्च और फिर 19 मार्च तय की गई थी।

निदेशक ऋषि दूबे ने बताया कि टीसीएस के कंप्यूटर सेंटर पर परीक्षाएं होंगी। जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट और महिला सेना पुलिस के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। 13 मार्च तक वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय पर 35 हजार आवेदन आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे अधिक आवेदन वाराणसी सेंटर से ही हैं। वाराणसी और गोरखपुर के सेंटरों पर परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होंगी।

You cannot copy content of this page