Corona Virus से जंग लड़ने के लिए डीरेककर्मियों ने PM Care Fund में जमा कराए 74 लाख रुपये

#Varanasi : डीरेककर्मियों द्वारा पीएम केयर्स फंड में तकरीबन 74 लाख रुपये का योगदान दिया गया है। डीजल रेल इंजन कारखाना के करीब 5900 अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund) में लगभग 74 लाख रुपये का योगदान दिया है।

मुख्य जन संपर्क अधिकारी नितिन मेहरोत्रा ने बताया कि शनिवार को डीरेका द्वारा पीएम केयर्स फण्ड के खाते में उक्त रकम को जमा किया गया। विदित हो कि लेखा और कार्मिक विभाग के कर्मी लॉकडाउन में आवश्यक सेवाएं प्रदान करा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि डीरेका कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन मिले और पीएम केयर फंड में भेजा जा सके।