क्राइम कंट्रोल करने के साथ ईमानदारी से काम करने की ताकीद : कमिश्नरेट के नए शामिल हुए थानों के प्रभारी और चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस आयुक्त ने की मीटिंग
Varanasi : ट्रैफिक ऑडिटोरियम में शनिवार को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के गोमती और वरुणा जोन से हाल ही में जुड़े थानों के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने ओरिएंटेशन मीटिंग की। CP ने बताया कि निर्देशित किया गया कि सभी से अच्छा व्यवहार करें। लोगों को थाने से राहत मिले। अवैध काम न हो।
मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि विभिन्न गिरोह जैसे स्कॉर्पियन, हंटर के गतिविधियों पर अंकुश लगे। भू माफियाओं पर शिकंजा कसें। व्यतिगत आचरण उच्च कोटि का हो। दिए गए जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।