Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आजकल के बच्चों का भरोसा नहीं : दादी की डांट से खफा लड़की ने कीटनाशक खा लिया, बेहोशी की हाल में कराया गया भर्ती

Abhishek Tripathi

Varanasi News : मिर्जामुराद क्षेत्र के मधुकरशाहपुर (दुधवा) गांव में शुक्रवार की सुबह अनुराग सिंह की पुत्री शिवांगी सिंह (17) ने किसी बात पर दादी के डांटने पर नाराज होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो किशोरी बेहोश थी।

परिजनों ने बिना देर किये लड़की को लेकर राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया।परिजनों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पर मिर्जामुराद थाने के एसआई राजेश कुमार मौर्या मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर है। लड़की बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई गई। पुलिस ने बताया की अनुराग सिंह ग्राम बखरिया थाना लोहता में नवासा पर रहते हैं, इधर बीच अपनी मां के पास दुधवा आये थे।

You cannot copy content of this page