Tomato Price: महंगाई के विरोध में उतरे ‘बनारस वाले मिश्रा जी’, की ‘टमाटर महादेव’ की पूजा, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस तो हुई नोकझोंक
Varanasi News : टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से मशहूर हरीश मिश्रा द्वारा महंगे टमाटर का अनोखा विरोध किया गया। जहां शुक्रवार को सिगरा इलाके के शिव मंदिर में 5 किलो टमाटर का शिवलिंग बनाया गया। शिवलिंग बनाने के बाद हरीश मिश्रा द्वारा जैसे ही पूजा प्रारंभ की गई इसी दौरान किसी तरह पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए हालांकि तब तक हरीश मिश्रा द्वारा टमाटर के बनाए गए शिवलिंग की आरती उतारी जा चुकी थी तथा मंत्रोच्चार के साथ ही जलाभिषेक भी किया जा चुका था।

वहां पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा हरीश मिश्रा को टमाटर के शिवलिंग का पूजा करने से रोका गया।पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद हरीश मिश्रा आक्रोशित हो गए और उन्होंने कहा कि सावन माह में काशी में किसी भी मंदिर में पूजा करना कैसे गुनाह हो सकता है। उन्होंने कहा कि टमाटर का दाम बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आम आदमी नहीं खरीद पा रहा है। सरकार से गुहार लगाने के बाद भी जमाखोरों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचा था कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बाबा के पास ही इसका विकल्प हो सकता है।

हरीश मिश्रा ने बताया कि जब कहीं सुनवाई नहीं हो रही है ऐसे में उन्होंने टमाटर से बाबा का शिवलिंग बनाकर पूजा करने के साथ ही दाम को कम करने के लिए प्रार्थना किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने सवाल किया कि पुलिस हमारे साथ गुंडागर्दी कर रही है। धार्मिक नगरी काशी में शांतिपूर्ण तरीके से बाबा की पूजा करना कहां से गलत है। इस तरीके का रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ वह अपना दल कमेरावादी के नेता सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल से इसकी शिकायत करेंगे। इस मामले को सदन में भी उठाया जाएगा।
