Breaking Politics Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

Tomato Price Hike : महंगाई की मार, कांग्रेसियों का अनोखा War, पेट्रोल के बदले टमाटर देकर चुकाई कीमत, कही ये बात

Varanasi News : बढ़ती मंहगाई और लोगों से दूर हो रहे खाद्य पदार्थों के साथ सब्जियों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बरवां में गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन किया।

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बरवां पेट्रोल पंप पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ नायब प्रदर्शन कांग्रेसियों ने किया।

खेत से तोड़ कर आधा किलो टमाटर लेकर पहुंचे। पेट्रोलकर्मियों से आग्रह किया और टमाटर के बदले बाइक में तेल भरवाया। कहा कि टमाटर और सब्जी की बढ़ती हुई कीमत पर चर्चा न कर भाजपा के नेता केवल पाकिस्तान में टमाटर के दामों पर डिबेट कर रहे हैं।

अपने देश में टमाटर, सब्जी, रसोई गैस आदि राशन की बढ़ती वृद्धि दर पर डिबेट नही करते। इस दौरान रामलाल, लक्ष्मी कांत, रवींद्र कुमार, राकेश कनौजिया, विनोद यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page