Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

Tomato Price Hike : कीमत सुनकर लोगों के चेहरे लाल, Social Media पर टमाटर के बढ़े दाम पर Mimes की बरसात, यहां देखिए अनोखे ऐतराज का तरीका

Varanasi News : सईंया तो खूब ही कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है। 2010 में आई फिल्म पिपली लाइव का ये गाना फिर सुर्खियों में है। वजह साफ है बढ़ती महंगाई है। पेट्रोल-डीजल से लगायत राशन-पानी तक पहले ही महंगा हो चुका है।

ऐसे में अब टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते लोगों की सब्जी में ग्रेवी का स्वाद फीका पड़ता जा रहा है। कहीं-कहीं तो इन टमाटरों की कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा टमाटर जैसे ही लाल हो रहा है, तो कहीं सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

अब टमाटर की कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा लाल हो या सफेद दाम तो कम होने नहीं हैं, ऐसी ही बातों को लेकर इंटरनेट पर पब्लिक मीम्स के सहारे अपना गुस्सा निकाल रही है।

टमाटर हाल के दिनों में 20 से 25 रुपये किलो तक मिल रहा था। अब 100 रुपये से 120 रुपये किलो तक मिल रहा है। एक ओर टमाटर की कीमत में भयंकर उछाल की वजह बारिश को बताया जा रहा है तो दूसरी ओर कालाबाजारी का भी आरोप लग रहा है।

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी मसले को लेकर माहौल गरमाता रहता है। मौका मिलते ही यूजर्स उस पर टूट पड़ते है। ताजा मामला टमाटर का है। जिस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है।

हैशटैग का इस्तेमाल कर लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कोई लिख रहा है कि एक टमाटर की कीमत तूम क्या जानो रमेश बाबू, तो कोई रिंग बाक्स में टोमैटो रिंग रखकर लिख रहा है बेस्ट प्रपोजल रिंग।

इसके अलावा ट्वीटर यूजर ने टमाटर का नाम लिखते हुए सेव और टमाटर की एक साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमे अपने में न मिलाएं, हम अलग।

कांग्रेस जहां अपने सोशल अकाउंट पर टमाटर को लेकर सरकार पर काफी तंज कस रही है वहीं बढ़ती महंगाई को देखते हुए पब्लिक भी सोशल मीडिया पर तंज कसती नजर आ रही है।

एक यूजर ने सास-बहुओं का फोटो शेयर कर ट्वीट करते हुए लिखा- कूकर में टमाटर किसने डाले। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है खून सस्ता है और टमाटर के दाम ज्यादा हो गए हैं।

आखिर कबतक टमाटर के दाम बढ़ेंगे और आम जनता परेशान रहेगी। दो साल पहले प्याज के दाम भी कुछ इसी तरह बढ़े थे।

You cannot copy content of this page