स्टंटबाज निकला सोशल मीडिया पर टमाटर बेचने वाला : अखिलेश यादव के दो ट्वीट, पहले Z Plus सुरक्षा की बात, दूसरी बार लिखे- तुरंत छोड़ा जाए, जानिए माजरा क्या है?
Varanasi News : बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाला दुकानदार स्टंटबाज निकला। असल में, सोशल मीडिया पर रविवार को एक तस्वीर और वीडियो क्लिप वायरल हुई। तस्वीर और वीडियो क्लिप में दिख रहा था कि एक दुकानदार बाउंसर लगाकर टमाटर बेच रहा है। दुकानदार ने वीडियो क्लिप में अपना बयान भी जारी किया।
दुकानदार का कहना था कि टमाटर के भाव की वजह से सब्जी बेचने वाले और ग्राहकों के बीच झड़प हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से बाउंसर लगाकर टमाटर बेचना पड़ रहा है। प्रकरण और हाईटेक तब हो गया जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो क्लिप ट्वीट कर लिखा कि- ‘भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे.’
इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘पोस्टवार’ शुरू हो गया। इलाकाई पुलिस और नगर निगम को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिसिया जांच में जानकारी सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने दूसरा ट्वीट किया। लिखा कि- वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करनेवाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहाँ तक उचित है। इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं। उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए।
पुलिस के मुताबिक, सुर्खियां बटोरने के लिए सपा नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी ने रविवार को टमाटर की दुकान लगा दी। साथ ही टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर खड़ा करके वीडियो क्लिप बनाया। पुलिस का कहना है कि उसने वीडियो क्लिप वायरल कर दिया। इससे हंगामा खड़ा हो गया।
नगर निगम और पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सब कुछ प्लान के तहत किया गया था। सपा नेता ने 500 रुपये के टमाटर खरीदवाए। दुकानदार को हटाकर खुद बैठ गए। मामला साफ हुआ तो लंका थाने की पुलिस ने वास्तविक दुकानदार और उसके पिता को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि सपा नेता योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर गए। दुकानदार को पैसे दिए और दूसरी दुकान से टमाटर मंगवाकर बेचने लगे। हिरासत में लिए गए सब्जी विक्रेता ने सच बता दिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अजय फौजी को भी पकड़ा जाएगा।


