कल पीएम के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री : पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, पुलिस आयुक्त ने मीटिंग कर कहा- सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Varanasi : गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। यहां करीब तीन घंटे वे रुकेंगे। गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए पार्टी स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
इस दौरान गृहमंत्री काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर होने वाले निकाय चुनाव पर चर्चा करेंगे साथ ही चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करने की रणनीति बनाएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सोमवार को कैंप कार्यालय से अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक की और निर्देशित किया की गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सभी प्रबंध कर लिए जाए।
संभावित कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस ड्यूटी मुस्तैद की जाए, पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कर बता दिया जाए की वीवीआईपी ड्यूटी में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि शिकायत मिली तो विभागीय करवाई की जायेगी।
गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली लाला टोला सिताबदियारा पहुंचेंगे। गृहमंत्री जेपी स्मारक भवन में जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके साथ ही प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के कई मंत्री शामिल हो सकते हैं।