4.65 लाख रुपये ले लिए : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाया, शिकायत पर पुलिस ने कायम किया मुकदमा
Varanasi : बैंक के लोन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.56 लाख की ठगी के मामले में जमशेदपुर (रामनगर) निवासी आरोपी के खिलाफ शिवपुर थाने में रविवार को मुकदमा कायम किया गया। तहरीर सुद्धिपुर के विकास यादव ने दी है।
विकास यादव के मुताबिक, आरोपी से उनकी पहचान थी। आरोपी ने खुद को एक निजी बैंक का मैनेजर बताया। विकास को लोन विभाग में टीएल पद पर नौकरी दिलाने की बात कही।
झांसे में आकर विकास ने अपने परिचित उज्ज्वल श्रीवास्तव, रजनीश कुमार शर्मा, आशीष कुमार सिंह, विकास, सूरज मिश्रा, भानु प्रकाश यादव, विजय पाण्डेय, करम सिंह, कृष्ण कुमार यादव, निखिल विश्वकर्मा, रोहित गुप्ता, अवनीश कुमार सिंह से नौकरी दिलाने की बात कही।
आरोपी ने सभी से नौकरी दिलाने के नाम पर 4.65 लाख रुपये ले लिए। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। बैंक का मोहर न होने पर विकास ने आपत्ति जताई। गोलमोल जवाब देकर आरोपी ने उसे बरगला दिया। तीन माह तक सभी से फाइल बनवाने का काम भी कराया। इसके बाद किसी को वेतन नहीं मिला। अब आरोपी गायब है।