Top News : Varanasi के इस गांव में मृत हाल में मिले कौवे, लोगों को सताने लगा बर्ड फ्लू का भय, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई मरने की वजह
Varanasi : उत्तर प्रदेश के कानपुर के चिड़ियाघर के बाद राजधानी लखनऊ समेत कई स्थानों पर पक्षी मृत मिलने से प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा और बढ़ गया है। एक तरह जहां प्रदेश सरकार इस बीमारी को लेकर सतर्क है वहीं लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। इसी बीच बुधवार को बनारस के एक गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बगीचे में तीन कौवे मृत हालत में मिले। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, कल्लीपुर(मिर्जामुराद) गांव में सुबह आम के बगीचे में पेड़ के नीचे जगह-जगह तीन कौवे मृत पड़े दिखे।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। ग्रामीनवासियों में बर्ड फ्लू को लेकर भय हो गया। पहुंचे वन विभाग के अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कौवे के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजातालाब पशु चिकित्सा केंद्र पर ले गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड लगने के कारण हृदयाघात होने से कौवों की मौत होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।