Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

मौत का सबब बनकर चल रहे ट्रैक्टर : वाराणसी में मिट्टी लदी ट्रैक्टर से कुचलकर दो बच्चों की मौत, किशोर जख्मी, लोगों ने रोड जाम किया

Varanasi : कमिश्नरेट के थाना क्षेत्रों में मौत का सबब बनकर चल रहे ट्रैक्टर ने अबतक कई परिवारों कि जिंदगी में अंधेरा कर दिया है। शनिवार को भी बड़ा हादसा हुआ।

स्कूटी सवार 8 से 10 साल के बीच दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 साल का एक किशोर जख्मी हुआ।

मिट्टी लदी ट्रैक्टर से हादसा हुआ। दुर्घटनास्थल लंका और रोहनिया थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मुड़ाडीह है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया।

पता चलने पर फोर्स पहुंची। ग्राम प्रधान रमेश साहनी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली मिट्टी लदी ट्रैक्टर पकड़ी गई है। ड्राइवर फरार है।

जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार आदित्य साहनी (8) और अंकित साहनी (10) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 15 साल का धीरज साहनी जख्मी हुआ।

हादसे के बाद ड्राइवर भाग निकला। मिट्टी लदी ट्रैक्टर पकड़ ली गई। लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। पता चलने पर इंस्पेक्टर रोहनिया उपेंद्र सिंह पहुंचे।

पहले भी हुए हैं हादसे

याद होगा, इससे पहले भी कई बार ट्रैक्टर की चपेट में आने से वाराणसी में हादसे हुए हैं। शाम तक पुलिस रोड जाम करने वालों को समझाने में लगी थी।

You cannot copy content of this page