तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत,एक घायल
Varanasi News : बीती रात चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा बाजार में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मनीष (25) पुत्र श्याम जी निवासी ग्राम मुर्दहा खंड थाना चोलापुर की मोटरसाइकिल के टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर पीछे बैठा हुआ रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस चौकी ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है।

