खड़ी ट्रक से भिड़ी ट्रेलर: ट्रेलर चालक ने मौके पर ही तोड़ा दम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत वाराणसी-आज़मगढ़ नेशनल हाईवे- 233 पर तराँव गांव के पास मंगलवार भोर में करीब चार बजे एक ट्रेलर ने खड़ी हाइवा ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेलर के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में टेलर ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही ट्रेलर ने तड़के 4 बजे के करीब खड़ी हाइवा ट्रक में अचानक ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। चालक को किसी तरह केविन काट कर बाहर निकालवाया। मृतक की शिनाख्त प्रदीप तिवारी (35), पुत्र शारदा तिवारी, नौतन ठाकरहा पश्चिमी चंपारण मधुबनी बिहार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। दुर्घटना की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।