ट्रेलर-डीसीएम और कार में टक्कर, लगा जाम : हादसे में दो घायल, अन्य बाल-बाल बचे
Varanasi : मिर्जामुराद के भीखीपुर चट्टी के निकट केआईटी के सामने हाइवे की दक्षिणी लेन पर शनिवार की सुबह नौ बजे ओवरटेक के दौरान प्रयागराज की ओर से आ रही ट्रेलर (ट्रक) व वाराणसी की ओर से जा रही परवल लदी डीसीएम व इनोवा कार में टक्कर हो गयी। हादसे में कानपुर के बिदुना निवासी चालक रामपाल यादव व खलासी नितेन्द्र यादव घायल हो गये।घायलो का समीप के सूर्यांश हास्पिटल में उपचार कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़ भाग निकला।
हादसे में बिहार के भभुआ (बसनी) निवासी कार चालक शंभु पटेल समेत उसमें सवार दो छात्र बाल-बाल बच गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद हाइवे पर जाम लग वाहनों की लंबी कतार लग गयी। कांवरियों के लिये बांयी लेन आरक्षित हो जाने से एक ही लेन पर वाहनों का आवागमन हो रहा हैं। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिनाथ भारती, एसआई प्रमोद यादव, मयंक सिंह, श्वेतांशु पांडेय, जितेंद्र यादव समेत पुलिस फोर्स ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आधे धंटे बाद यातायात को सामान्य कराया।