एक इंस्पेक्टर और दो SI का तबादला : निरीक्षक विमल देखेंगे इस थाने का काम, SI राजीव को लोहता थाने का चार्ज, सब इंस्पेक्टर राजकुमार साइबर क्राइम प्रभारी
Varanasi : पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने एक इंस्पेक्टर सहित दो थानेदारों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली कर दी है। उन्होंने लोहता थानेदार रहे राजकुमार पाण्डेय को प्रभारी साइबर क्राइम एवं संगठित अपराध सेल बनाया है।
वहीं, प्रभारी साइबर क्राइम एवं संगठित अपराध सेल रहे विमल कुमार मिश्रा को मंडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक बनाया है। विमल कुमार मिश्रा पूर्व में रोहनिया थाने के प्रभारी निरीक्षक रह चुके है। वहीं, मंडुवाडीह थानेदार रहे राजीव कुमार सिंह को थानाध्यक्ष लोहता बनाया है।