Varanasi 

Transferred : विदाई समारोह में भावुक दिखे CISF Commandant

Varanasi : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एअरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी सीआईएसएफ कमांडेंट सुब्रत झा का ट्रांसफर नॉर्दन कोल्डफिल्ड सिंगरौली (मध्य प्रदेश) हो गया है। मैथिली समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में उनका सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा (एडवोकेट) ने सुब्रत झा को मिथिला संस्कृति के प्रतीक पाग, दुपट्टा, महाकवि विद्यापति का चित्र, माला और मिथिला-मोद पत्रिका देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में कमांडेंट भावुक दिखे।

स्नेह, प्यार के लिए सभी को धन्यवाद दिया। समारोह में इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर पीके झा, इंस्पेक्टर विनय झा, सुधीर चौधरी, एसआई एस के झा, भोगेंद्र झा, डॉ. कमलेश झा, एडवोकेट गौतम कुमार झा आदि लोग शामिल थें।

You cannot copy content of this page