ट्रांसफार्मर में लगी आग : दूर तक दिखा धुंआ, राहगीरों की भीड़ लगी, ऐसे पहुंची दमकल की गाड़ी
Varanasi News : रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड के नजदीक रविवार की शाम ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने से पहले ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकल रही थीं।

धमाके के साथ आग लगने की वजह से आसपास के लोग भाग खड़े हुए। धूं-धूं कर ट्रांसफार्मर जलने लगा। राहगीरों की भीड़ लग गई।

जानकारी बिजली विभाग और अग्निशमन दल को दी गई।
पता चलने के बाद बिजली विभाग ने इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद की। ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से निकल रहा धुंआ दूर तक दिख रहा था। कुछ ही देर में दमकलकर्मी पहुंचे।

आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
