गंगा आरती में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि : आज ही के दिन आतंकी हमले में शहीद हुए देश के 40 जांबाज
Varanasi : अस्सी घाट पर गंगा आरती में मंगलवार को पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज घाट पर पुलवामा हमले में शहीद जवानों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
