Varanasi 

शहीद भवन दिवाकर गिरी को नमन किया गया : श्रद्धांजलि देने के साथ परिवार के लोगों को किया गया सम्मानित, मानस भेंट की गई

Varanasi News : रमईपुर स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल द्वारा शहीद भवन दिवाकर गिरी के देश की रक्षा में दिए बलिदान के सम्मान में उनके पैतृक आवास कैथौली में समस्त परिवार और गणमान्यजन की उपस्थिति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।

विद्यालय के बच्चों द्वारा शहीद भवन दिवाकर गिरी के सम्मान में बैंड मार्च कर सलामी दी गई। सभी विद्यार्थियों द्वारा शहीद भवन दिवाकर गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ शहीद भवन दिवाकर गिरी की शहादत को याद किया।

पिता मणिशंकर गिरी और मां लीलावती गिरी द्वारा पुत्र को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ग्राम प्रधान और भाई वंश प्रभाकर गिरी, भाभी संतोषी गिरी द्वारा अनुज शहीद भवन दिवाकर गिरी की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दी। त्रिपदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र पाल द्वारा शहीद भवन दिवाकर गिरी के माता-पिता और बड़े भाई को अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।

मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण रामचरितमानस को भेंट कर अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा के शहीदों का सम्मान करना हर नागरिक का दायित्व है। त्रिपदा विद्यालय परिवार की तरफ से शहीद भवन दिवाकर गिरी के परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर पटेल द्वारा शहीद परिवार का सम्मान करते हुए शहीद भवन दिवाकर गिरी को वीर सपूत को सम्मानित किया। इस दौरान कृष्णकांत पाठक, सुमन पाल सहित अन्स लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page