Varanasi 

रेल हादसे में मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि : जमीअत उलमा ज़िला बनारस के अध्यक्ष ने दुख व्यक्त किया

Varanasi : जमिअत उलमा ज़िला बनारस के दफ्तर मदनपूरा में एक बैठक हुई। जमीअत उलमा ज़िला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह नासिर कासमी ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है।सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की पूरी ईमानदारी से जांच कराई जाए और जो भी कमियां हैं, उन्हें सुधारा जाए।

इसके साथ ही उन्होंने अपील की जो लोग घायल हैं, उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए। मौलाना ने इस अवसर पर मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता और संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, कहा यह घटना बहुत दुखद है, कई लोग तो अस्पताल में हैं, लेकिन अपने साथी रिश्तेदार की जिंदगी के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है इस अवसर पर हाजी सलीम अख्तर, हाजी जावेद इकबाल, हाजी महरुददीन, हाजी शाहिद अज़ीज़ी,मौलाना अब्दुल ज़ाहिर, अब्दुल्लाह तैय्यब,आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page