Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

केन्द्रीय विद्यालय बीएचयू में शान से फहराया तिरंगा : बोले प्राचार्य दिवाकर – संविधान और एकता को बनाए रखने के लिए एक अच्छे और भावी नागरिक के रूप में करें कार्य

Varanasi : 74 वां गणतंत्र दिवस केन्द्रीय विद्यालय बीएचयू धूम-धाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार सिंह ने झंडा फहराया। इसके बादराष्ट्र गान से पूरा परिसर गूँज उठा। विद्यालय में इस वर्ष गठित एनसीसी बटालियन ने अत्यंत मनमोहक एवं अनुशासनबद्ध परेड प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि देश के संविधान और एकता को बनाए रखने के लिए एक अच्छे भावी नागरिक के रूप में कार्य करें। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों में वसंत पंचमी तिथि होने के कारण इसे वासंतिक गणतंत्र दिवस बताया तथा विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों ने “उठो, जवान देश की वसुंधरा पुकारती…” का गायन तथा स्वाधीनता के बाद भारत की विकास-यात्रा प्रदर्शित करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। द्वितीय पाली की छात्रा सुप्रिया यादव ने हिन्दी वक्तृता में गणतंत्र दिवस का महत्त्व बताया। इसके अतिरिक्त कैडेटों ने एनसीसी-गान “हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है…” एवं समस्त विद्यार्थियों ने “वन्दे मातरम्” का गायन किया।

अंत में मुख्य अतिथि ने गत वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्राचार्या विनीता सिंह एवं सुधा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी शिक्षक डॉ. आनंद स्वरूप सिंह, नीलम वर्मा, विनोद त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव थे। मंच-सज्जा ओम प्रकाश पाण्डेय एवं बलदाऊ जी वर्मा ने तथा संचालन विजय कुमार राय एवं राजेश प्रसाद ने किया।

You cannot copy content of this page