Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

सड़क किनारे खड़ी PRV को ट्रक ने मारी टक्कर : चालक सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी, हिरासत में ट्रक ड्राइवर और खलासी

Varanasi : हरिहरपुर गांव के पास रिंग रोड पर शनिवार की रात तकरीबन 8 बजे गिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रक PRV (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) 0635 को जोरदार टक्कर मारते हुए खेत में पलट गई। दुर्घटना में हेड कांस्टेबल अंबिका प्रसाद (40) और होमगार्ड जिलेदार (42) गंभीर रूप आए घायल हो गए।

सूचना पर चौकी प्रभारी हरहुआ एजाज अहमद, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, पैंथर दस्ता सहित शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल BHU ट्रामा सेंटर भेजा गया।

गाड़ी में बैठे हेड कांस्टेबल पतिराज प्रजापति को भी हल्की चोट आयी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। शिवपुर पुलिस ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

You cannot copy content of this page