किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के दो आरोपित गिरफ्तार
Varanasi News : चोलापुर पुलिस ने 17 वर्षीया नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपित एक युवक और दूसरे नाबालिग को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपितों को चोलापुर क्षेत्र के एक ढाबे से पकड़ा गया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों के चंगुल से अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है।
पकड़े गये आरोपितों में तौसीफ गड़सरा का निवासी है और दूसरा आरोपित 16 वर्ष का है। आरोप है कि दोनों पिछले दिनों किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इनके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई हरिकृष्ण यादव, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, महिला कांस्टेबल ज्योति रही।