Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

32 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार : गिरफ्तारी के लिए लगी थी एसटीएफ और पुलिस की टीम

Varanasi : सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। ठगों के पास से 17 डेबिड कार्ड, छह मोबाइल, पांच आधार कार्ड, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, पासपोर्ट, आर्मी का पहचान पत्र, मोहर, सात सिमकार्ड, एक कार समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अमिनी गांव निवासी सुनील पटेल समेत आधादर्जन युवांओं द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन अप्रैल को रायबरेली के नसीराबाद थानांतर्गत कनपुरियन का पुरवा (बरखुरदारपुर) निवासी राजकुमार सिंह व नई दिल्ली के राजौरी गार्डेन निवासी गौरव सेठी के खिलाफ ठगी के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुकदमे के वांछित को पकड़ने के लिए एसआई अतुल त्रिपाठी व हरिकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ की टीम दिल्ली गयी थी। दोनों ठगों को दिल्ली के अशोका रोड स्थित वाईडब्लूसीए से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, एसआई अतुल कुमार त्रिपाठी, एसआई हरिकेश यादव व एसटीएफ के एसआई मनोज सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, दीपक सिसोदिया, मिथलेश झा, विष्णु कुमार सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

You cannot copy content of this page