Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

वाराणसी जंक्शन पर 1 करोड़ कैश के साथ दो गिरफ्तार : बैग में भरकर ले जा रहे थे, आयकर विभाग की टीम पूछताछ में जुटी

Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात जीआरपी ने एक करोड़ रुपये नगद के साथ झारखंड के दो युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों युवक रुपयों से जुड़े कागजात नहीं दिखा सके। जीआरपी की सूचना पर पहुंचे आयकर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। सोमवार की रात कैंट रेलवे स्टेशन पर होली के मद्देनजर जांच अभियान चलाया जा रहा था। देहरादून एक्सप्रेस से जाने के लिए दो व्यक्ति स्टेशन पहुंचे। संदेह होने पर जीआरपी ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। उनमें से एक युवक ने पुलिस पर धौंस जमाने की भी कोशिश की। पुलिस उन्हें थाने ले आई। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके बैग से ढाई-ढाई लाख के 40 बंडल में 50-50 लाख रुपये मिले।

GRP इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि दोनों झारखंड के खाटू श्याम ट्रेडर्स के रुपये लेने बनारस आए थे। यहां पर उन्हें किसी आदमी से ये रुपये लेने थे। मलदहिया पर उक्त व्यक्ति ने उन्हें यह रुपये दिए। इसे लेकर वे धनबाद रवाना होने वाले थे। इसके पहले ही जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाने पहुंची है और दोनों से पूछताछ कर रही है। सीओ GRP कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों में से एक ने अपना नाम सुबोध कुमार चौधरी और अभिषेक कुमार सिन्हा बताया है। दोनों धनबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये हैं। रुपये से जुड़े कागजात मांगने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारी समीर कुमार श्रीवास्तव और दिलीप कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाने पहुंचकर दोनों से पूछताछ कर रही है।

You cannot copy content of this page