ट्रक की चपेट में आने से दो भाइयों की मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम
Varanasi : मोहनसराय में ओवर ब्रिज पर बीती रात में ट्रक से कुचलकर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के निवासी बाइक सवार अमित मिश्रा (33) तथा आशीष मिश्रा (25) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने पीछा कर चालक सहित ट्रक को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया। वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार विगत कुछ दिनों से सुंदरपुर में रहते है। वहां से रविवार की रात में लगभग 10 बजे मृतक आशीष मिश्रा तथा अमित मिश्रा किसी कार्य वश अपने पैतृक निवास मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव निकलें। वहीँ रास्ते में जाते समय मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर दोनों भाइयों की मौत हो गई।
उधर, घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता अनिल मिश्रा का भी कोई दिन पहले मृत्यु हो चुकी है। मृतक अमित मिश्रा को 2 वर्ष का कार्तिक नामक एक बेटा है तथा दूसरा भाई मृतक आशीष मिश्रा अविवाहित था।