Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

15 मिनट के अंदर दो चेन स्नेचिंग : सुबह हुई वारदात ने पुलिस की नींद उड़ाई, पुलिस खंगाल रही सीसी फुटेज

Varanasi : लहरतारा स्थित रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की सुबह मंदिर से दर्शन कर लौट रही रेलकर्मी की मां के गले से बाइक सवार बदमाश चेन छीन कर भाग गए।

लहरतारा स्थित रेलवे कॉलोनी के आवास संख्या 236 ए में डीआरएम ऑफिस में कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार रहते हैं। अजय ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे रेलवे फाटक के समीप मंदिर से मां गीता देवी दर्शन कर लौट रही थीं, उसी समय एक बाइक पर दो युवक मिले और उनसे पता पूछा।

गीता देवी उन्हें पता के बारे में जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर कर आगे बढ़ गईं। गीता देवी जैसे ही कालोनी के अंदर घुसीं सुनसान देखकर वही दोनों युवक फिर पहुमचे और पता पूछने लगे। मना करने पर एक युवक उनके गले से चेन नोचकर बाइक पर बैठकर भाग गया। जानकारी मिलनर पर अजय कुमार ने मंडुआडीह थाने में शिकायत दर्ज कराया है।

वहीं दूसरी, तरफ मंगलवार की सुबह लगभग 6.15 पर ककरमत्ता हसनपुर निवासिनी दुर्गावती सिंह घर के बाहर झाडू़ लगा रही थीं तभी बाइक सवार दो युवक उनके गले की चेन नोचकर भाग निकले। दोनों घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को पता चला है कि दोनों वारदातों में शामिल बदमाश हेलमेट नहीं पहने थे। एक ही थाना क्षेत्र में 15 मिनट के अंदर हुई दो चेन स्नेचिंग से लोगों में दहशत है। सुबह हुई वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।

You cannot copy content of this page