Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दो कांवरिया जख्मी : पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल, इस तरह हुआ हादसा

Abhishek Tripathi

Varanasi News : लालपुर चट्टी के नजदीक ओवरब्रिज के पास रविवार को तकरीबन 11 बजे पूर्वाह्न श्रीबाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाकर वापस घर लौट रहे बाइक सवार प्रयागराज के सिकंदरा उपरौरा आदमपुर निवासी अभिषेक साहू (23) और नवीन सिंह यादव नामक (24) वर्षीय कांवरिया मैजिक के धक्के से घायल हो गए।

पीछे से आए अन्य दो कांवरिया साथियों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने दोनों घायल कांवरियों को कछवांरोड चित्रसेनपुर स्थित अंकित हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। दुर्घटना के बाद चालक मैजिक वाहन समेत भाग निकला।

You cannot copy content of this page