Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बिजली विभाग की लापरवाही से दो जिंदगी स्वाहा : बारिश के दौरान उतरा करंट, बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत

Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कॉलोनी में मंगलवार की रात बारिश के दौरान बिजली प्रवाहित होने से मोटरसाइकिल सवार 45 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीया महिला की मौत हो गई। बारिश बंद होने के बाद स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कटवाई और दोनों को कबीर चौरा अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।

लोगों का आरोप है कि, रविवार को बारिश होने के दौरान एक जानवर की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट बनाने नहीं आए। घटना के बाद बिजली कट गई। पुलिस मृतकों का शिनाख्त कराने का प्रयास करने में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय बारिश हो रही थी। बारिश बंद होने के बाद दोनों को सड़क पर गिरा देख लोगों ने पशुओं के गिरे होने का अनुमान लगाया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों लोग गिरे पड़े हैं। स्थिति देख लोगों ने शोर मचाया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक शंभू नाथ पांडेय मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उनके बगल की रहने वाली सरोज सिंह उनके साथ लिफ्ट लेकर मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही थीं। दोनों लोग शुकुलपुरा के रहने वाले थे। घटना की जानकारी होने के बाद दोनों को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया। देर राततक पुलिस मामले की जांच करने में जुटी थी।

You cannot copy content of this page