Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई : खजुरी में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा तो अखरी बाईपास पर मैजिक ने स्कूटी सवार दुकानदार को

Varanasi : सोमवार की शाम अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। पहली घटना लालपुर थाना क्षेत्र की है जहां खजुरी तिराहे पर सोमवार की देर रात पुलिस लाइन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 69 वर्षीय बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक फरार हो गया। यह दुर्घटना खजुरी तिराहे पेट्रोल पंप के पास की है। मौके पर पहुंची पांडेपुर पुलिस ने मृतक पास से मिले आधार कार्ड से की। मृतक का माता प्रसाद बड़ी पियरी के औघड़नाथ तकिया का निवासी बताया गया है। पुलिस ने इसकी सूचना परिवारवालों के देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर के बाद रोते-विलखते परिजन पहुंचे।

वहीं दूसरी घटना अखरी बाईपास पर हुई जहां सोमवार की रात मैजिक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दुकानदार व उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। हालांकि रास्ते में ही दुकानदार की मौत हो गई। वहीं छोटे भाई का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही। अमन चौरसिया उर्फ अमन विराट की सराय हड़हा में दुकान है। अमन सोमवार की रात दुकान बंद कर अपने भाई गौतम चौरसिया के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे। जैसे की अखरी बाईपास पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार मैजिक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। रास्ते में ही अमन चौरसिया की मौत हो गई। वहीं गौतम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

You cannot copy content of this page