वाराणसी कमिश्नरेट के दो थाना प्रभारी नपे : धनंजय सस्पेंड, एसआर गौतम पुलिस लाइन भेजे गए, सिगरा और शिवपुर थाने का चार्ज इनको
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बुधवार को कमिश्नरेट के वरुणा जोन के दो थाना प्रभारियों को पैदल कर दिया।
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सस्पेंड किया है। सिगरा थाने का नया प्रभारी इंस्पेक्टर राजू सिंह को बनाया गया है।
वहीं, शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने लाइन हाजिर किया है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार यादव शिवपुर थाने के नए प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। लालपुर-पांडेयपुर थाने के प्रभारी उपेंद्र सिंह बनाये गये हैं।