बीएचयू व लंका से चुराई गई दो स्कूटी चोलापुर से बरामद, दो वाहन चोर गिरफ्तार
Varanasi News : चोलापुर पुलिस ने बुधवार को लालमनकोट व बजरामगंज बाजार के बीच दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो स्क्ूटी बरामद किया है। दोनों स्कूटी बीएचयू परिसर व लंका क्षेत्र से चुराई गई थी। पकड़े गये वाहन चोरों का संगठित गिरोह है। पुलिस इनके तीन साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अजगरा चौकी प्रभारी राजदर्पण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की स्कूटी बेचने के लिए बजरामगंज बाजार की ओर जानेवाले हैं। इस पर पुलिस ने पहले से मार्ग पर घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद दोनों स्कूटी से आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने पारापाटी गांव निवासी आदर्श कुमार गौतम और जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी विपिन कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने दोनां स्कूटी बीएचयू व लंका से चुराई थी। वह चोरी की स्कूटी बेचने जा रहे थे। उनके तीन साथी आगे उनका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथियों का नाम सिंधोरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मरूई के उत्कर्ष गुप्ता, सिंधोरा के आदित्य जायसवाल और चोलापुर के जगदीशपुर निवासी रवि कुमार का नाम बताया। उन्होंने बताया कि हम पांचों वाहन चुराने के बाद उसे बेच देते हैं और रूपये का आपस में बंटवारा कर लिया जाता है।