12 लाख की शराब के साथ हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जायी जा रही थी शराब
Varanasi News: लंका थाने की पुलिस ने शनिवार को डाफी टोल प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर से 192 पेटी अंग्रजी शराब बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों संदीप कुमार और सोनू को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर हरियाणा के सोनीपत और रोहतक के निवासी है। तस्कर शराब की खेप बिहार के दरभंगा ले जा रहे थे। बरामद शराब की कीमत 12 लाख रूपये बताई गई है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने रविवार को बरामदगी और गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कंटेनर का नम्बर बदल कर शराब दरभंगा ले जायी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि कंटेनर में लाई की बोरियों के बीच शराब की पेटियां छिपाकर हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा ले जा रहे थे। तस्करों का संगठित गिरोह है।
तस्कर काफी समय से शराब की तस्करी में लिप्त रहे। वह हरियाणा से शराब दूसरे प्रांतों में ले जाकर बेचते हैं। इससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है। उन्हें जिस प्रदेश में शराब लेकर जाना होता है वहां का नम्बर प्लेट वाहनों में लगा लेते हैं। डीसीपी ने बरामदगी और गिरफ्तारी करनेवाली पुलिस टीम को दस हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की।