चोरी की दो बैट्री व एक मोबाइल फोन बरामद : पुलिस ने किया चालान
Varanasi : अपराध व अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शिवपुर पुलिस ने चोरी के मामले में अभियुक्त महाजन सेठ व अरविन्द भारती को काशीराम आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की 2 बैट्री (टोटो) तथा 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को दबोचा। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद दोनों अभियुक्त को पुलिस ने चालान कर दिया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को यह मोबाइल हमने सिकरौल से एक व्यक्ति की जेब से चुराया था और बैटरी हमने रेवड़ी तालाब के पास खड़े टोटो से चुरायी थी। हम लोग आज इसे बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. प्रशान्त गुप्ता, का. दिवाकर, का. बाल मुकुन्द मौर्या शामिल थे।