हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत : दो जख्मी, सुबह-सुबह ट्रकों की लाइन लगी

Varanasi News : बीरभानपुर हाईवे पर दो ट्रकों की आपसी भिड़ंत हो गई। जानकारी मिली है कि दुर्घटना में दो लोग जख्मी हैं। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई थी।

दरअसल, बीरभानपुर हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दो लोग जख्मी हुए। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की वजह से हाईवे पर ट्रकों की लाइन लग गई।

किसी तरह से गाड़ियों को किनारे कराया गया। गुरुवार की सुबह ट्रकों की लाइन लगने की जानकारी पर इलाकाई पुलिस पहुंची। पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने की कोशिश शुरू की गई।
