Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

दो शातिर लुटेरे दबोचे गए : लूट की मोबाइल व पल्सर बाइक बरामद, पुलिस ने किया चालान

Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को चौकी इंचार्ज दानगंज पंकज राय के द्वारा 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। यह शातिर बदमाश काफी दिनों से फरार थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई मोबाइल व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। लुटेरों की पहचान विनय दूबे पुत्र महाबली दूबे उम्र 21 वर्ष निवासी पुआरी कला थाना बड़ागांव वाराणसी व अमन यादव पुत्र जय प्रकाश यादव उर्फ गल्लू यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासी खुटहा थाना सिंधौरा वाराणसी के रूप में हुई है। बता दें की 21 जनवरी की दोपहर मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों के द्वारा मोबाइल लूट के घटना को अंजाम दिया गया था।

स्थानीय थाना क्षेत्र के लालमन कोट गांव निवासी एक युवती मजदूरी का काम कर वापस घर लौट रही थी तभी अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती के मोबाइल पर झपटा मार मोबाइल फोन लूट फरार हो गए थे। युवती के भाई ने चोलापुर थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही चोलापुर पुलिस लगातार अभियान चलाकर शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।गुरुवार को चोलापुर दानगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.थाना क्षेत्र के बलरामगंज से दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज दानगंज पंकज राय, उ.नि रोहित तिवारी,चंद्रसेन सिंह, अविनाश राणा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page