Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

दो युवकों ने की खुदकुशी : अलग-अलग समस्याएं बनीं वजह, पता चलने पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस

Varanasi : अलग-अलग समस्याओं की वजह से सिंधौरा और फूलपुर थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। संबंधित थानों की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक, गरथमा गांव निवासी विकास राजभर (24) ने गृह कलह के चलते पंखे से लटककर जान दे दी। विकास की पत्नी मायके में थी। रात को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

शनिवार को सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पिता ने खिड़की से अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए। पड़ोस के लोगों ने आकर दरवाजा तोड़ कर शव निकाला। पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल था। विकास को तीन महीने की बेटी है। पता चलने पर सिंधौरा पुलिस मौके पर पहुंची।

उधर, रघुनाथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास किराये के मकान में रह रहे युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। फूलपुर के शिवाले उसरा शहीद निवासी देशी राम के छह पुत्रों में 5वें नंबर का गोविंद (22) किराये के कमरे में था।

कचहरी से लौटे भाई बबलू ने उसे जब खिड़की से फांसी पर लटकते देखा तो वह चिल्लाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फूलपुर पुलिस को सूचना दी। पता चलने पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने बताया कि गोविंद ने पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। वह अविवाहित था। पिता मुंबई में रहते हैं। मां दो बेटों के साथ गांव में रहती हैं।

You cannot copy content of this page