Varanasi 

त्यागी प्रकरण को अविधिक एकपक्षीय कार्रवाई बताया : अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण सभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Varanasi : जिला मुख्यालय रायफल क्लब पर अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण सभा के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश नारायण सिंह, संरक्षक वीरभद्र राय, रमेश राय (बीएचयू, पूर्व सदस्य जिला पंचायत) और प्रेमप्रकाश राय के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में चर्चित श्रीकांत त्यागी प्रकरण में अविधिक एकपक्षीय कार्रवाई का घोर विरोध दर्ज कराते हुए तीन सूत्रीय मांगे रखी गईं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सदा नंद राय, अखिलेश सिंह, बाबू सिंह, प्रेम नारायण सिंह, भोला सिंह, सुशील, प्रदीप, अधिवक्ता मनीष राय, अधिवक्ता शैलेश राय, अधिवक्ता पवन सिंह चुन्नू सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page