बेकाबू ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया : रिश्तेदार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, परिजनों में कोहराम
Varanasi : वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डुबकियां बाजार के समीप मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर दूर तक खून फैल गया। बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी।
मृतकों की शिनाख्त लंका थाना क्षेत्र के सिर गोवर्धनपुर निवासी रितेश यादव (20) और अनुराग यादव के तौर पर हुई। दोनों गऊडीह स्थित रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सूचना के बाद से युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के कारण वाराणसी-गाजीपुर पर मार्ग पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस घटना के बाद ट्रक को पकड़कर कब्जे में ले ली।