अनियंत्रित ट्रक कार पर पलटा : चालक की दबकर दर्दनाक मौत, पुलिस ने क्रेन से ट्रक को हटवाया
Varanasi : बुधवार तड़के सुबह मवइया चौराहा (पुराना आरटीओ) पर पहड़िया की ओर से आ रहा ट्रक स्विफ्ट डिजायर कार पर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पहड़िया की ओर से आ रहा था और कार सारनाथ की ओर से आ रही थी। कार सामने आने पर जब ट्रक चालक ने ब्रेक मारा तो ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई , जिसमें दबकर सारनाथ के छाही गांव निवासी सुभाष यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सुभाष फरीदपुर के बिट्टू पांडेय की स्विफ्ट डिजायर कार चलाता था। वह कार लेकर कहीं जाने के लिए निकला था। जैसे ही पुराना आरटीओ चौराहे के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। ट्रक की जद में आने से कार की छत व ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे में कार सवार सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाने में जुटी रही। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था। दुर्घटना के बाद चौराहे पर घण्टों जाम की स्थिति बनी रही।