Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीएचयू अस्पताल का किया दौरा, मरीजों से जाना हाल

Varanasi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वहीं सर्किट हाऊस से सीधे वो बीएचयू अस्पताल और मेडिकल हॉस्टल पहुंचे। जहां उन्होंने बीएचयू अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बीएचयू ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां उनका स्वागत चिकित्सा अधीक्षक केके गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीएचयू अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के साथ ही ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। साथ ही अस्पताल की सुविधाओं के बारे में भी पूछा।

इस दौरान मंत्री मनसुख मांडविया सभी उच्च अधिकारीयों और डॉक्टरों के साथ अहम बैठक भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य मंत्री के साथ बीएचयू के कुलपति सुधीर कुमार जैन, ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज सौरभ सिंह और बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केके गुप्ता, सीएमओ संदीप चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page