अज्ञात शव की पहचान हुई : रेलवे ट्रैक पर मिली थी लावारिस लाश, आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटा था मृतक, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के दल्लीपुर नहर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर मिली लावारिस लाश की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर गांव निवासी प्रमोद यादव, पुत्र महेंद्र यादव के रूप मे हुई। प्रमोद तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। प्रमोद के भाई अशोक ने बताया कि प्रमोद फल की दुकान चलाता था और सुबह शाम आर्मी में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाता था। बुधवार की भोर 4 बजे दौड़ने के लिए घर से निकला। किस परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पहुंच गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। शिनाख्त होने के बाद पूरा गांव ही बड़ा गांव थाने पर पहुंच गया जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।