अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार युवक को रौंदा : मौके पर ही मौत, परिजनों में कोहराम
Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त गुड्डू श्रीवास्तव (25) के रूप में की। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज का निवासी था। वह वह संदहा स्थित एक होटल में काम करता था। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, गुड्डू अपने पिता मार्कण्डेय श्रीवास्तव को बुलेट मोटरसाइकिल से घर छोड़कर होटल जा रहा था। इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा ने बताया कि युवक तिलमापुर पहुंचा था तभी उसकी मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गुड्डू गिर गया, इतने में अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान का प्रयास कर रही है।