Unlock 1.0: चार जून से Auto और e-rickshaws का संचालन होगा शुरू
स्मार्ट सिटी ऐप पर हो रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
निर्धारित सभी चार जोन के ऑटो चालकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Varanasi: अनलॉक 0,1 के तहत स्मार्ट सिटी एेप पर जिले के ऑटो और ई-रिक्शों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर वाहन चलाने के लिए ई-पास मिलेंगे। शहर में निर्धारित सभी चार जोन के ऑटो चालकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। चार जून से इनका संचालन शुरू हो जाएगा।
जोन का रंग अंकित होगा
एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज, वरुणा पार और बाहरी क्षेत्र के चार जोन के वाहन अपने इलाके में ही चलेंगे। ई-रिक्शा अपने जोन के संपर्क मार्ग पर ही चलेंगे। बताया, ई-पास जोन का रंग भी अंकित होगा। उसका प्रिंट आउट वाहन पर चस्पा करना होगा। चार जून से वाहनों का संचालन शुरू होना है।
ई-रिक्शा के लिए प्रतिबंधित मार्ग
:- ई-रिक्शा के लिए पड़ाव चौराहा से राजघाट, कज्जाकपुरा, गोलगड्डा, चौकाघाट, अंधरापुल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा, चांदपुर, जगतपुर से मोहनसराय तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
:- रेलवे स्टेशन से इंग्लिशिया लाइन, साजन तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, विजया चौराहा, रवींद्रपुरी, रविदास गेट से मालवीय चौराहा लंका तक ई-रिक्शा नहीं चल पाएंगे।
:- लहरतारा से मंडुआडीह, डीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर, अखरी, सुंदरपुर, नारियां, बीएचयू से ट्रामा सेंटर तक ई-रिक्शा के चलने पर बैन है।
:- कैंट से रोडवेज, अंधरापुल, नदेसर, मिंट हाउस, जेपी मेहता, भोजूबीर दूध सट्टी से गिलटबाजार तक ई-रिक्शा नहीं चलेगा।
:- कैंट से ताड़ीखाना, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर, पहड़िया से आशापुर तक ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
तीन जोन में विभाजन
एसपी ट्रैफिक के मुताबिक ऑरेंज जोन में कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, बीएचयू रूट जबकि येलो जोन में कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मैदागिन, रामापुरा, पड़ाव और ग्रीन जोन में कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, कचहरी, शिवपुर रूट रखा गया है। इन जोन में ऑटो रिक्शा चलेंगे।