Varanasi 

Unlock 1.0 : बनारसी इमरती, रसगुल्ला व लौंगलता की हो रही होम डिलीवरी

Varanasi : अनलॉक 1.0 में मिले रियातों के बाद सभी दुकाने खुलने लगी है। जिसमें मिठाई की भी दुकान खुल गयी है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लोग दुकानों में जाने में परहेज कर रहे है। पर काशी के लोगो के स्वाद का ख्याल रखते हुए और बनारस का स्वाद लोगो से दूर न हो उसके लिए दुकानदार सोशल मीडिया व टेलीफोन बुकिंग के माध्यम से मिठाइयों की बुकिंग ले रहे है। पूरे काशीवासियों को बनारसी इमरती, रसमलाई, रसगुल्ले व लवंगलता की होम डिलीवरी की जा रही है। जिससे लोग इस बन्दी के दौरान भी बिना डरे मीठे से दूर न रह सके।

दुकानदार भी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बनारसी मिठाइयों का स्वाद सबको चखा रहे है। दरअसल, लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 जून से शुरू हो गया है सभी दुकाने खोल दी गयी है पर अभी भी लोग दुकानों में जाने से परहेज कर रहे है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से मिठाइयों की बुकिंन न सिर्फ लोगो का डर खत्म कर रही है बल्कि लोगो के घर तक सुरक्षित मिठाईया भी पहुचाने का काम कर रहे है। मिठाई कारोबारी शरद श्रीवास्तव बताते है कि दुकान को सेनेटाइज करवाया जा रहा है कारीगर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए मिठाईयां बना रहे है।

Watch Video

You cannot copy content of this page