Unlock 1.0 : 810 यात्रियों को लेकर Shivganga Express Manduwadih railway station से हुई रवाना
Varanasi : भारतीय रेलवे ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है।इसी क्रम में वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से बुधवार को चलाई जाने वाली गाड़ी 02559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल शिवगंगा एक्सप्रेस मंडुवाडीह के प्लेटफार्म संख्या 08 से अपने निर्धारित समय पर चलाई गई। इस ट्रेन में कुल 810 यात्री शाम 05:30 बजे ही मांडुवाडीह सेकेंड इंट्री के प्रवेश द्वार पर पहुँच गए थे। रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से चार पंक्तियों में यात्रियों का उचित यात्रा टिकट देखने के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया, जहाँ पहले से तैनात मंडल चिकित्सालय की मेडिकल, वाणिज्य कर्मचारियों की टीमें एवं टिकट निरीक्षकों की टीमों ने यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग, टिकट जांच एवं लगेज जाँच किया और सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए ट्रेन में चढ़ाया गया।
मांडुवाडीह स्टेशन एवं प्लेटफार्म की डीप क्लीनिंग और सेनेटाइजेशन कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके साथ ही शिवगंगा एक्सप्रेस के रैकों को भी कोरोनॉ वायरस से प्रोटेक्ट करने के मानकों के अनुसार संक्रमण रहित/ सेनेटाइजेशन के बाद प्लेटफार्म सं 08 पर प्लेस किया जा रहा। नई दिल्ली से मांडुवाडीह आने वाली गाड़ी संख्या 02560 स्पेशल शिवगंगा एक्सप्रेस मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर समय 06:50 बजे आई।
मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कोविड-19 के लागू निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिग फेस मास्क एवं अन्य मानकों का पालन कराते हुए कुल 1268 यात्रियों को उतार कर थर्मल स्क्रीनिंग एवं टिकट चेकिंग के उपरांत लगभग 7:55 बजे तक स्टेशन परिसर से बाहर भेजा गया। इस दौरान कोई भी यात्री बीमार या इन्फेक्टेड नहीं मिला। स्टेशन परिसर में आपात कालीन परिस्थितियों की व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध थी। स्टेशन पर सभी यात्रियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फेस मास्क पहना हुआ था तथा सभी यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन किया।


